
आचार संहिता में प्रदेश के मुखिया का इस प्रकार गारंटिया देना कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघनः- राजेन्द्र राठौड
जयपुर। राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढता ही जा रहा है। कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे है। इस कड़ी में शनिवार को जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और तारानगर से पूर्व विधायक चन्द्र शेखर बैद के साथ ही जयनारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भार्टी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवैधानिक पद पर बैठकर ईडी के अधिकारियों को गाली दे रहे हैं। प्रदेश के सभी कर्मचारी उनके इस आचरण को देख रहे हैं कि एक मुख्यमंत्री किस कदर हार के डर से बौखलाकर कर्मचारी अधिकारियों के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। अब समय आ गया है जब प्रदेश की जनता इस तरह गाली देने वाले और अपमान करने वाले मुखिया को विदा कर देगी। देश और दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और विचारधारा के समर्थक बढ़ रहे हैं। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों में विश्वास व्यक्त कर रही है, इससे कांग्रेस के कुनबे में खलबली मची हुई है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने कहा कि भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोग देश को तरक्की करते हुए देख रहे हैं। इस बार के चुनावों में गहलोत सरकार विदा होने वाली है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखलाए हुए हैं और ईडी के कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार भाजपा सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक बहुमत से सत्ता में आएगी।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन कर रहे है। आचार संहिता लगने के बाद सत्तारूढ पार्टी इस प्रकार घोषणाए नहीं कर सकती लेकिन ईडी की जांच से घबराए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस प्रकार झूठी घोषणाएं कर रहे है। कांग्रेस से जुड़े हुए लोग अपमान और झूठ की राजनीती से तंग होकर भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के भ्रष्टाचार की धीरे-धीरे कलई खुल रही है और पूरी कांग्रेस में हलचल हैं।
प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि अब डबल इंजन की सरकार बनानी है और भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है। आज पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल जयपुर से सांसद का चुनाव लड चुकी है वहीं चन्द्रशेखर बैद के पिता चन्दनमल बैद कांग्रेस पार्टी से 8 बार विधायक व वित्त मंत्री रहे है। राजस्थान की राजनीति में एक प्रतिष्ठित नेता के रूप में उनकी पहचान रही है।

वहीं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के अलावा चूरू जिले के राजगढ के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल पूनियां, झुंझुनूं के मंडावा से 2003 व 2008 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ. हरी सिंह सहारण, राजस्थान धरोहर एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता सांवरमल महरिया, लक्ष्मणगढ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी केसर सिंह शेखावत तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह बीका ने भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल सिंह मांडोता, आप यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, आप पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला संयुक्त सचिव सोमेन्द्र सिंह चौहान के अलावा आल इंडिया टैंट डेकोरेशन एवं वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिंदल और कांग्रेस के वार्ड 41 के अध्यक्ष किशोर सिंह शेखावत भी भाजपा में शामिल हुए। सभी को प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बड़ा सवाल … तो क्या किशनपोल और हवा महल में नहीं है बीजेपी के पास कोई कैंडिडेट?
शनिवार को चौथी खंडेलवाल के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब बहुत बड़ा सवाल आ रहा है कि क्या बीजेपी के पास में किशनपुर और हवा महल में कैंडिडेट नहीं है हाल ही में पंडित सुरेश मिश्रा ने भी बीजेपी ज्वाइन के लिए यह दोनों ही हवा महल और किशनपोल से टिकट मांग रहे हैं । क्योंकि किशनपोल से अमीन कागजी को फिर से एक बार कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहां पर ज्योति खंडेलवाल भी टिकट की मांग कर रही थी वहीं टिकट नहीं मिलने से ज्योति खंडेलवाल पिछले कुछ दिनों से काफी नाराज चल रही थी।
वही पंडित सुरेश मिश्रा ने भी तीन दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हवा महल से बड़े सुरेश मिश्रा को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है वही ज्योति खंडेलवाल का किशनपुर से भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय है इसके अलावा शिव से रविंद्र सिंह भाटी का भी बीजेपी से शिव विधानसभा से प्रत्याशी बनना तय है। वही इनके भाजपा प्रत्याशी बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी छाई हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों बिना तीनों विधानसभा सीट से नई नवेली उम्मीदवार जो आएंगे वह कैसे जीतेंगे।