जयपुर में एलआईसी बिल्डिंग में एसबीआई पर किया विशाल प्रदर्शन

यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस
यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस
  • 24-25 मार्च की बैंक हड़ताल से पूर्व बैंक कर्मियों का देशव्यापी प्रदर्शन

जयपुर। यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफ़बीयू ) के आह्वान पर देश बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के सभी संगठन अपनी माँगो को लेकर देशव्यापी आंदोलन पर है । यूएफ़बीयू 24-25 मार्च 2025!को देश के सभी बैंकों में दो दिन की हड़ताल करने जा रहा है , हड़ताल से पूर्व के कार्यक्रम के तहत आज बैंक कर्मियों ने देशव्यापी प्रदर्शन किए है । आईबोक के प्रदेश सचिव एवं एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव रामावतार सिंह जाखड ने बताया कि जयपुर में बैंककर्मियों ने आज एलआईसी बिल्डिंग पर एसबीआई के सामने विशाल प्रदर्शन किया ।यूएफ़बीयू बैंको में सभी कैडर में भर्ती करने , केंद्र व राज्य कर्मियों के समान पाँच दिन का बैंक कार्य सप्ताह लागू करने , ग्रेच्युटी भुगतान 25 लाख करने , ग्रेच्युटी आयकर से मुक्त करने ,नियमित कार्य की आउटसोर्सिंग /ठेका प्रथा बंद करने , शाखाओ में बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने , कर्मकार निदेशक नियुक्त करने , लिखित समझौतों को लागू करने आदि माँगो को लेकर देशव्यापी आंदोलन पर है।

यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस
यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस

जयपुर में बैंक कर्मियों के प्रदर्शन को आईबोक के प्रदेश सचिव एवं एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव रामावतार सिंह जाखड , आरपीबीयू से आर जी शर्मा , महेश शर्मा , सूरज भान सिंह आमेरा , एआईबीओ से नरेश शर्मा , रविकान्त शर्मा , बसंत कुमार जम्मड , एम एस भटेजा , महेश मीणा , राकेश मीणा, शुचिता शर्मा ने संबोधित करते हुए बैंककर्मियों को अपनी माँगो के लिए एकजुटता से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया । आंदोलन के अगले चरण में अगला प्रदर्शन 11 मार्च को एसबीआई मंडलीय कार्यालय नेहरू पैलेस पर किया जाएगा।

Advertisement