
एक्सीलेंस के लिए परफेक्शन के साथ साथ प्रगति की दिशा में भी काम करे : डॉ. तोमर
जयपुर। निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने मेडिकल और डेंटल छात्रों के फाउंडेशन बैच के ओरिएंटेशन कार्यक्रम की मेजबानी की, कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र शामिल रहे। कार्यक्रम का लक्ष्य एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और समुदाय के रूप में निम्स द्वारा बनाए गए मूल्यों के साथ माहौल में एक सुचारु परिवर्तन की सुविधा प्रदान करना था।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सम्मानित अध्यक्ष, कुलपति और कॉलेज के सम्मानित मेडिकल व डेंटल फैकल्टी की उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद, राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव की भावना भर गई। कार्यक्रम की शुरुआत ने एक समृद्ध और देशभक्तिपूर्ण माहौल के लिए मंच तैयार किया, जो अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति विश्वविद्यालय के समर्पण और आने वाले मेडिकल और डेंटल छात्रों के बीच सांस्कृतिक गौरव की भावना का प्रतीक रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) बलवीर एस तोमर, चेयरमैन व चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी ने मेडिकल व डेंटल बैच 2023 का निम्स परिवार में स्वागत किया और कहा, आप हमारे देश के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों का प्रतिनिधित्व करते हैं, और मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस संस्थान को एक नयी दिशा देने में अपना योगदान देंगे। स्टूडेंट्स को गुरु मंत्र देते हुए डॉ. तोमर ने कहा की हर मरीज के प्रति आपका व्यवहार आपकी तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए अपने चरित्र निर्माण पर जरुर ध्यान दें। एक मेडिकल स्टूडेंट होने के नाते आप सभी सस्टेनेबल डेवलपमेंट के गोल्स के प्रति काम करें। प्रो. तोमर ने अपने शब्दों को एक सूत्र में पेश करते हुए कहा की गलतियों से घबराएं नहीं, बल्कि उनसे सीखे, और अपने फील्ड में हमेशा दिल से काम करें।
डॉ. तोमर ने निम्स यूनिवर्सिटी के एम् 8 अलायन्स में शामिल होने स्टूडेंट्स व फैकल्टी को बधाई दी, (जिसमे दुनिया के केवल 31 प्रतिष्टित मेडिकल इंस्टिट्यूट शामिल है), एम् 8 वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अकादमिक फ्रेमवर्क को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : 22 से शुरू होगा जयपुर ज्वैलरी शो