मालवीय नगर में आदर्श स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

आदर्श स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
आदर्श स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

महापौर और विधायक ने किया शुभारंभ

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे नवाचार के रूप में निर्मित आदर्श स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ एवं नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

उद्घाटन के उपरांत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद पार्षदगणों के साथ बैडमिंटन खेलकर परिसर की खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लाइसेंस समिति अध्यक्ष रमेश सैनी, लक्ष्मण नूनिवाल सहित कई अन्य पार्षदगण, स्थानीय नागरिक व नगर निगम अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

डॉ. गुर्जर ने कहा कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स युवाओं और नागरिकों के लिए स्वास्थ्य एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे नगर निगम ग्रेटर का एक सराहनीय नवाचार बताते हुए भविष्य में और ऐसे कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की बात भी कही।