
जयपुर। देश में सबसे कम आय वर्ग वाले राज्य में सबसे महंगी बिजली देने, कोरोना लोक डाउन अवधि के बिल माफ नहीं करने के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिला कार्यकारिणी और सदस्य राज्य सरकार की आम आदमी विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन में बिजली महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार, सत्ताधारी पार्टी व बिजली कंपनियों की मिलीभगत से जनता से बिजली के नाम पर गैर वाजिब वसूली को रोके जाने की मांग की गई है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेन्द्र गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार से मांग रखी गई है कि बिजली महकमे व बिजली कंपनियों के खातों का जनता अंकेक्षण होना चाहिये। जनता को शक है कि उससे नाजायज वसूली की जा रही है।