आमिर खान की दो फिल्मों से इस एक्ट्रेस का खास कनेक्शन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट को देनी पड़ी सफाई

आमिर खान , aamir khan
आमिर खान , aamir khan

अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर मीडिया से इंट्रेक्ट के दौरान आमिर खान से फातिमा शेख से साथ अफेयर के बारे में भी जमकर सवाल जवाब हो रहे हे। लेकिन आमिर खान इन सवालों का खुलकर जवाब दे रहे है।

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में फातिमा सना शेख ने उनकी बेटी गीता फोगाट का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। इन्हीं चर्चाओं के बीच अफवाहें उड़ने लगीं कि आमिर खान और फातिमा सना शेख के बीच कुछ खास चल रहा है।

एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए हमने पहले आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को मना कर दिया। ऐसे में हमें फातिमा को कास्ट करना पड़ा।

आमिर ने यह भी खुलासा किया कि “डायरेक्टर शुरू में फातिमा को लेने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि उन्होंने ‘दंगल’ में मेरी बेटी का रोल निभाया था। अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में मुझे उनका बॉयफ्रेंड बनना था, जो अजीब लगता। इसलिए अंत में हमने स्क्रिप्ट से हमारे बीच के रोमांटिक सीन हटा दिए।