अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के साथ इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय

अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से करारी मात दी। हैदराबाद ने चेन्नई का 166 रनों का लक्ष्य 2 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस दौरान अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी बेहद अहम रही। उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन जड़े।

वहीं मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार का श्रेय क्रिकेट दिग्गज युवराज सिंह और पूर्व एसआरएच कोच ब्रायन लारा को दिया है। शर्मा के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2024 में अबतक 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट बनाए रखने वाले कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं।