
नई दिल्ली । ईरान और इजराइल के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया। इस अभियान के तहत अब तक 4,000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरूवार को जानकारी दी कि यह ऑपरेशन 18 जून को शुरू किया गया था।
जायसवाल ने बताया कि ईरान में करीब 10,000 और इजराइल में लगभग 40,000 भारतीय नागरिक मौजूद थे। इनमें से ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक 3,426 भारतीय नागरिकों के साथ 11 ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों को निकाला गया है।
इनके अलावा नेपाल के नौ नागरिक, कुछ श्रीलंकाई नागरिक और एक ईरानी नागरिक, जो एक भारतीय का जीवनसाथी है, को भी सुरक्षित निकाला गया।