एबीवीपी ने किया कुलपति आवास का घेराव और प्रदर्शन

जयपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में कुलपति आवास का घेराव और प्रदर्शन किया गया।

एबीवीपी प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना ने बताया कि छात्र हितों को लेकर उनकी कुलपति से 11 सूत्रीय मांग हैं। पहले भी इन मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया है। लेकिन इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। ऐसे में अब कुलपति आवास का घेराव किया गया।

मीना ने बताया कि जिन छात्रों को प्रमोट किया गया है उनकी छात्रवृत्ति रोक दी गयी है और न ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पा रहे है,जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करके छात्रवृत्ति सुचारू की जाए।