
झुंझुनूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यस्तरीय आह्वान पर झुंझुनू में भी जिला कलेक्ट्रेट पर छात्रों ने धरना दिया । धरने के दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने चुनावों के दौरान छात्र हितों के लिए जो वादे किए थे उन्हें निभाने में खरी नहीं उतरी है।
बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था मुझे भी अभी तक पूर्ण नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री पर छात्रा निशाना साधते हुए कहा कि कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेतों को लाभ दिया है जबकि छात्र हितों में अभी तक कोई काम नहीं किया है।
साथ ही छात्रवृत्ति के रूप में जो राष्ट्रीय जो राशि खातों में डाली थी वह अभी तक जरूरतमंद छात्रों तक नहीं पहुंची है।कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान निशुल्क छात्रा शिक्षा का वादा किया था उन वादों को भी पूरा किया जाए और राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर त्वरित गति से कार्रवाई नही हो हैं गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था पर अमल करने की आवश्यकता है । प्रदर्शन के बाद छात्रों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की थी छात्र हितों में राज्य सरकार अपने वादे निभाए नहीं तो छात्र संगठन भविष्य में भी विरोध जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें-राजस्व वन महोत्सव : जिले में लगाए 1415 पौधे