कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज में शैक्षणिक औऱ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का जलवा

कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज
कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज

जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कस्तूरी 2025’ के दूसरे दिन विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।दिन की शुरुआत अंतर महाविद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 10 संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें राजस्थान कॉलेज के अक्षत अग्रवाल और माधव शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। कानोड़िया महिला महाविद्यालय की तनु जैन और मनीषा विश्नोई को द्वितीय स्थान तथा महावीर कॉलेज के विजय सोनी और मोहित जांगिड़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया। महारानी कॉलेज की भूमिका जांगिड़ प्रथम, ईश्वरम्मा एसपीएम कॉलेज की कविता बैरवा द्वितीय और कानोड़िया महिला महाविद्यालय की पूजा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘श्रुतरंग’ समूह गायन प्रतियोगिता में कानोड़िया महिला महाविद्यालय की टीम प्रथम, महाराजा कॉलेज की टीम द्वितीय तथा परिष्कार कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। ‘ग्लैमर गाला’ फैशन शो प्रतियोगिता में महाराजा कॉलेज ने अपनी रचनात्मकता और स्टाइल से पहला स्थान हासिल किया। कानोड़िया महिला महाविद्यालय द्वितीय तथा राजस्थान कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।‘रसरंग-फोक ऑफ इंडिया’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी व लावणी नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

इसमें कानोड़िया महिला महाविद्यालय प्रथम, महाराजा कॉलेज द्वितीय और कानोड़िया महिला महाविद्यालय की दूसरी टीम तृतीय स्थान पर रही।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दो दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित पुस्तक विक्रेताओं ने अपने स्टॉल लगाए। ‘कूल शेफ’ कुकिंग प्रतियोगिता में पूजा आचार्य एवं रिषिता परमार प्रथम, श्रुति शर्मा व अंजली चांडक द्वितीय और नाबिहा शकील व नादिया कुरेशी तृतीय स्थान पर रहीं।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभा शर्मा ने प्रथम, दिव्या महावर ने द्वितीय और पायल महावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 7 मार्च को अंग्रेजी वाद-विवाद, डिज़ाइन मेनिया, परवाज ओपन माइक, हेयर डू, फेस पेंटिंग, खबर-मीडिया हंट और बीट्ज़-वेस्टर्न ग्रुप डांस प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।