एसीबी ने रिश्वत वसूलने के आरोप में एक और दलाल गोपाल सिंह को किया गिरफ्तार

दौसा में हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी और अन्य लोगों से आईपीएस मनीष अग्रवाल के लिए रिश्वत वसलूने वाले एक और दलाल गोपाल सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले एसीबी ने दौसा के तत्कालीन एसपी आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 फरवरी को दौसा में हाईवे निर्माण कम्पनी से दलाल नीरज मीणा के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।रिश्वत की यह रकम निर्माण कार्यों में बाधा नहीं डालने की एवज में मांगी जा रही थी।

वहीं, 13 जनवरी को एसीबी की जयपुर टीम ने ट्रेप करते हुए दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा व दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था। रिश्वत वसूलने के इस केस में पिंकी मीणा अंतरिम जमानत पर 20 फरवरी तक जेल से बाहर है।

बाकी आईपीएस मनीष अग्रवाल, आरएएस पुष्कर मित्तल व दलाल नीरज मीणा की जमानतें एसीबी कोर्ट से खारिज हो चुकी है। ये तीनों जेल में बंद है। एसीबी अभियोग सं0 16/2021 दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी। इसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एक और दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में की गई।

यह भी पढ़ें-प्रदेश के पटवारियों ने शहीद स्मारक को बनाया धरना स्थल

Advertisement