एसर ने कांसेप्टडी उत्पादों की नई श्रृंखला शुरू की

नई दिल्ली। स्मार्टफोन व लैपटॉप बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी एसर इंडिया ने उपभोक्ताओं तथा व्यवसायी दोनों के इस्तेमाल के लिये शुक्रवार को यहां कांसेप्टडी श्रृंखला की शुरुआत की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कांसेप्टडी श्रृंखला के तहत ग्राफिक डिजायनर, फिल्म निर्माता, अभियंता, आर्किटेक्ट और डेवलपरों के लिये अत्याधुनिक डेस्कटॉप, नेाटबुक और मॉनिटर पेश किये गये हैं।

इस श्रृंखला में 10 उत्पाद कांसेप्टडी 500 डेस्कटॉप, कांसेप्टडी 3 नोटबुक, कांसेप्टडी 9 नोटबुक, कांसेप्टडी 7 नोटबुक, कांसेप्टडी 5 नोटबुक, सीपी3 मॉनिटर, कांसेप्टडी 9प्रो, कांसेप्टडी 7प्रो,कांसेप्टडी 5प्रो और कांसेप्टडी 3प्रो पेश किये गये हैं। कंपनी ने कहा कि इनमें उच्च प्रदर्शन तथा लंबे समय तक बिना बाधा के काम करने के लिये इंटेल का नौवीं पीढी का कोर प्रोसेसर दिया गया है।