जेडीए दस्ते की कार्रवाई: ढाई बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

jda
jda

सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए भांकरोटा के पास मुंडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की करीब 2.5 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाए गए।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार भांकरोटा के पास मुडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की भूमि करीब 2.5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान, झुग्गी-झोपड़ियॉ, टीनषेड व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमण कर कुछ परिवारों द्वारा निवास किया जा रहा था; जिन्हें खाली करवाकर  जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया एवं उक्त स्थल पर 106 आवंटियों को जेडीए की अनुमोदित पुर्नवासित योजना मुडिया रामसर में कब्जा संभलाया गया। उक्त कार्यवाही उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 07, 11, श्री कामरान खान, पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल, स्थानीय पुलिस थाना भांकरोटा का जाप्ता व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्तें, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

उन्होंने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय डी.बी. सिविल रिट पिटीषन नम्बर 2537/2020 एवं सिविल अवमानना वाद संख्या 780/2020 की अनुपालना में प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 22.02.2021 को जोन-पीआरएन-नोर्थ के क्षेत्राधिकार धावास रोड़ श्री गोपाल नगर में 01 किलो मीटर तक 40 फीट रोड सीमा में आ रहे करीब 20 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये 07 मकानों की बालकनियों, छज्जे, चबूतरें, सीढ़ियॉ, बाउण्ड्रीवाल, तारबन्दी, लोहे की जालियॉ लगाकर बनाये गये लॉन इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-पीआरएन-नोर्थ के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटाने की कार्यवाही की गयी; शेष अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही उप-नियत्रंक प्रवर्तन तृतीय व प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन-नोर्थ स्थानीय पुलिस थाना करणी विहार का जाप्ता व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Advertisement