
नई दिल्ली। भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। लोन और सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाली चीन से जुड़ी कई ऐप्स पर सरकार ने बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम मिनिस्ट्री की सिफारिश पर मोदी सरकार ने यह कार्रवाई शुरू की है। चाइनीज लिंक वाली 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप्स पर सरकार “तत्काल” और “आपातकालीन” आधार पर बैन लगाएगी। इन ऐप्स पर आरोप है कि इन में ऐप्स ऐसा कंटेंट शामिल है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार की दो मिनिस्ट्री- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और होम मिनिस्ट्री के बीच एक आधिकारिक बातचीत के अनुसार यह कर्रवाई शुरू की गई है। दोनों मिनिस्ट्री द्वारा यह पुष्टि किए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई कि ये ऐप ऐसा कंटेंट इस्तेमाल करते हैं जो आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत ऐसा कंटेंट है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचाता है।
लोन देने वाले ऐप्स पर सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। अक्सर ऐसा देखा जा रहा था कि ये ऐप्स कम मात्रा में कर्ज लेने वाले लोगों से जबरन वसूली करती हैं। लोन ऐप्स चलाने वाली एंटिटी और कुछ लोग मोबाइल ऐप के जरिए इस तरह के काम करते हैं, जिनसे यूजर्स को उत्पीड़न होता है। इनमें से लगभग सभी ऐप कथित तौर पर चाइनीज नागरिकों के दिमाग की उपज हैं।