अभिनेता अजय की फिल्म दृश्यम 2 कानूनी लड़ाई में पड़ी, अभी शुरू नहीं होगी शूटिंग

साल 2015 में वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा को-प्रोड्यूस की गई फिल्म दृश्यम एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी जिसके सीक्वल के राइट्स अब पैनारोमा इंटरनेशनल स्टूडियो और मंगत कुमार ने खरीद लिए हैं।

प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में दृश्यम 2 बनाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी जिस पर आपत्ति जताते हुए पहली फिल्म के को-प्रोड्यूसर बॉम्बे हाईकोर्ट तक जा पहुंचे हैं। सुनवाई के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर ने बॉम्बे हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि फैसला आने तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी।

पहली फिल्म के प्रोड्यूसर वायकॉम 18 ने हाल ही में दृश्यम 2 के कॉपीराइट के लिए याचिका दायर की थी जिसके बाद ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की गई थी जहां जस्टिस गौतम पटेल ने पैनारोमा स्टूडियो को फिल्म पर काम शुरू ना करने के आदेश दिए हैं।

पीटीआई के अनुसार आदेश में कहा गया, पैनारोमा स्टूडियो ने ये बात स्वीकार की है कि वो अपने या किसी और के जरिए फिल्म की स्क्रिप्ट या प्री- प्रोडक्शन का काम नहीं करवाएंगे और अगर ऐसा होता है तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।

यह भी पढ़ें-फिल्म राधे सेंसर बोर्ड से बिना कट के पास, सलमान ने खुद 21 कट्स लगवाए