अभिनेता अरशद वारसी पहुंचे गरीब नवाज की दरगाह, फिल्म जॉली LLB-3 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं अजमेर

अरशद वारसी
अरशद वारसी

अजमेर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरशद वारसी आज धार्मिक नगरी अजमेर पहुचे अजमेर पहुंचकर उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी दी आस्ताना शरीफ पर हकीकत के फूल मखमल चादर का नजराना भी पेश कर अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी की दुआएं मांगी.

वही ख़ादिम द्वारा अरशद वारसी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भी भेंट किया गया. अरशद वारसी अजमेर जौली एलएलबी 3 मूवी की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वही शूटिंग में अक्षय कुमार भी शामिल होने हैं वो भी यहां पहुंचेंगे. अजमेर जिले में कई जगहों पर यह शूटिंग होनी है जिसको लेकर के तैयारियां कई दिनों से की जा रही हैं.

बताया जा रहा आने वाली इस फिल्म की कहानी पहले दोनों पार्ट से बिल्कुल अलग होने वाली है. यह फिल्म काफी बड़ी और मजेदार होगी. इस बार फिल्म में अक्षय और अरशद के बीच की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है. वहीं, पहले दो पार्ट की तरह ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट का निर्देशन भी डायरेक्टर सुभाष कपूर करने वाले हैं.