
एक्टर फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। फरहान ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों की लड़ाई की भावना के प्रति समर्पण के साथ हमारी फिल्म तूफान 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
पहले यह फिल्म 21 मई को डिजिटली रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे।

फरहान के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, विजय राज, मोहन अगाशे, हुसैन दलाल और दर्शन कुमार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। परेश फिल्म में फरहान के बॉक्सिंग कोच बने हैं।