अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग बीच में ही छोड़ी

बॉलीवुड में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सेलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने के कारण कई फिल्मों की शूटिंग भी थम रही हैं।

अब तक भूल भुलैया-2, अमरीकी पंडित, जानवर समेत कई फिल्मों का शूट स्थगित हो चुका है। वहीं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिशन मजनू की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी है। वे लगातार कई हफ्तों से लखनऊ और आसपास के इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्म के सेट पर मौजूद लोगों ने बताया कि शूट के बीच में उनकी तबियत जरा नासाज हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद सिद्धार्थ ने फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी और वे एहतियातन मुंबई आ गए हैं। बता दें कि, गंगुबाई काठियावाड़ी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के पॉजिटिव होने के बाद भी इस फिल्म की शूटिंग नहीं रुकी थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना की वजह से फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट फिर टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान