
नवंबर का महीना कंगना के लिए जश्न और खुशियों से भरा बीत रहा है। हाल ही में उनके भाई और कजिन की शादी हुई है। जिसके बाद से सेलिब्रेशन का दौर लगातार चल रहा है। रविवार को कंगना के घर अक्षत और रितु की शादी का रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कंगना ने हिमाचली लोकगीतों पर जमकर डांस किया। इसी रिसेप्शन में उनकी ड्रेस भी काफी चर्चा में रही।

वीडियो किया सोशल मीडिया पर शेयर
भाई अक्षत के धाम के दौरान पहाड़ी कलाकार कांगड़ी सॉन्ग गा रहे है… कोई जम्मू शहर बल जायो, मेरी मां नूं चुनरी लायो….। इस लोकगीत पर कंगना, उनकी भाभी रितु और बाकी घर वाले जमकर नाचते दिखाई दिए। कंगना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मुझे हर ट्रेडीशन का फोक म्यूजिक पसंद है। यह कांगड़ी लोकगीत है, जिसका मतलब साफ है एक महिला अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही है।

भाई दूज पर दी खास बधाई
कंगना ने भाईदूज पर रंगोली, अक्षत और कजिन के साथ शादी के दौरान लिया गया एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- सभी को भाई दूज की बधाई। इसके अलावा रिसेप्शन वाले दिन ही रंगोली के बेटे पृथ्वी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया। रंगोली ने कंगना के डांस और केक कटिंग के कुछ वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें-तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव