एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज मना रही अपना 47वां जन्मदिन, परिवार और दोस्तो के साथ सेलिब्रेट करती हुई नजर आई बर्थडे

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। वो अपना बर्थडे परिवार वालों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। अमृता ने सोशल मीडिया पर बर्थडे बैश की फोटो पोस्ट की जो काफी वायरल हो रही हैं।

फोटो में करिश्मा अपनी छोटी बहन करीना और खास दोस्तों के साथ दिख रही हैं। अमृता ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग करिश्मा कपूर। तुम हमेशा ऐसे ही चमकती रहो और खूबसूरत विंटेज वाइन की तरह प्यारी बनी रहो।

करिश्मा का जन्म 25 जून, 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

1996 की सुपरहिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा भी गया था। उनके पिता रणधीर कपूर और मां बबिता कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमा चुके हैं। करिश्मा को उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स प्यार से लोलो कहकर बुलाते हैं। करिश्मा अपनी बहन करीना से भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोसायटी के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी