
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने पति साहिल सहगल से अलग होने का फैसला किया है। इस बात की घोषणा कीर्ति ने खुद सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर की है।
अपने इस नोट में उन्होंने बाताय कि वे दोनों लाइफ में अलग-अलग हो गए हैं। लेकिन, अभी कानूनी तौर पर अलग नहीं हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे आगे इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट नहीं देंगी।
कीर्ति कुल्हारी ने नोट में लिखा, यह सिंपल नोट सभी को बताने के लिए है कि मेरे पति साहिल और मैंने अलग होने का फैसला किया है। कागजों पर नहीं, जीवन में।

यह फैसला लेना किसी के साथ होने के निर्णय से ज्यादा कठिन है। क्योंकि एक साथ आना हर किसी के द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है, जिसे आप प्यार करते हैं और परवाह करते हैं।
यह भी पढ़ें- बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित पाए गए, आईसीयू में हुए भर्ती