एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से हुआ निधन

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है। शनिवार को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। सीरियल सेठजी में उनके को-एक्टर रहे वरशिप खन्ना की मानें तो लीना करीब डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। लीना को फिल्म हिचकी के अलावा वेब शो क्लास ऑफ 2020 और टीवी सीरियल्स सेठजी, आपके आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी के लिए जाना जाता था।

को-एक्टर रोहन मेहरा ने किया याद

वेब शो क्लास ऑफ 2020 में लीना के को-एक्टर रहे रोहन मेहरा ने एक्ट्रेस को याद करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले लीना आचार्य मैम। पिछले साल यही वक्त था, जब हमने क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग की थी। आप हमेशा याद आएंगी।

एक किडनी पर सर्वाइव कर रही थीं लीना

सीरियल सेठजी में लीना के को-एक्टर रहे वरशिप खन्ना ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, एक्ट्रेस पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। कुछ समय पहले उनकी मां ने उन्हें किडनी डोनेट की थी, लेकिन वे सर्वाइव नहीं कर पाईं।

वरशिप ने आगे कहा, मैं जानता था कि उन्हें 2015 से हेल्थ प्रॉब्लम थी। वे एक किडनी पर सर्वाइव कर रही थीं और काम कर रही थीं। पिछले चार महीने में उन्हें कई तरह की बीमारियां हुईं और वे बच नहीं सकीं। वे अनुभवी एक्ट्रेस थीं और हमेशा याद आएंगी।