एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपने बयानों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स के बारे में बात की है और उन्हें करारा जवाब भी दिया है। इस दौरान ऋचा ने बताया कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऋचा चड्ढा ने कहा, दो तरह के ट्रोल होते हैं। एक जो आपकी राय के लिए आपको ट्रोल करते हैं और दूसरे जो भाड़े के ट्रोल होते हैं, ये दो कौड़ी के ट्रोल कौन हैं? मैं इन ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और ये लोग हैशटैग ट्रेंड करके पैसा कमाते हैं।
ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, आखिरकार ट्रोल तो बस ट्रोल ही होता है। चाहे वो राइट विंग इकोसिस्टम से हों या लेफ्ट विंग का हो, मुझे वास्तव में इन ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता। यह ट्रोल्स ही मुझे फेमस बनाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि वे अनजाने में मेरी कितनी हेल्प करते हैं।
यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को होगा, इस बार विवादों में रहा है शो