
कहा-गूगल पर देख लें आईएसआई की हकीकत
विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन ‘द केरल स्टोरी’ ने 8 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन भी कमाई में काफी उछाल देखा गया है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का जब से टीजर आउट हुआ है तब से लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे है।

फिल्म में 3 लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनका धर्म परिवर्तन किया गया। इसके बाद इन लड़कियों को आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठन में शामिल किया गया। बस इसी कारण फिल्म का विरोध हो रहा है। फिल्म का आम आदमी से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध किया। कई लोगों ने फिल्म को प्रोपेगेंडा भी बताया है। अब इस बीच फिल्म की मेन लीड अदा शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
सुदीप्तो सेन की डायरेक्ट की गई मूवी द केरल स्टोरी विवादों के बीच थियेटर में रिलीज हुई, और इसके रिव्यू दो बिलकुल अलग ध्रुवों पर नजर आए। कंगना रनोट और विवेक अग्निहोत्री जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के कुछ सेक्शन ने भारी संख्या में फिल्म का विरोध किया।
प्रोपेगेंडा कहे जाने पर अदा शर्मा ने कही ये बात
ऐसे विरोध करने वाले लोगों को अदा शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए जवाब दिया है। शनिवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, वह लोग जो द केरल स्टोरी को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं, उन लोगों का इंडियन विक्टिम्स के कुछ टेस्टिमोनियल देखने के बाद भी कहना है कि ऐसे कोई इंसिडेंट नहीं हुए,,, उनसे मेरी गुजारिश है,आईएसआईएस और ब्राइड्स जैसे शब्दों को गूगल करें… शायद कुछ व्हाइट गल्र्स की कहानी मिल जाए जो आपको यह महसूस कर आएगी हमारी इंडियन मूवी सच्ची है।
क्यों हुआ था द केरल स्टोरी को लेकर विवाद
द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब इसमें दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार लड़कियां लापता हो?? गईं,? और बाद में आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल हो गईं। इसी के बाद फिल्म को लेकर काफी बहस शुरू हो गई, और कहा गया कि यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है।
द केरल स्टोरी का फस्र्ट डे कलेक्शन
ढेर सारे विवाद और शोर के बावजूद द केरल स्टोरी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। जहां पहले दिन फिल्म ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन 10 से 11 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। फिल्म में अदा शर्मा मेन कैरेक्टर में हैं। उनके अलावा एक्ट्रेस सिद्धि इदनानी ने गीतांजलि नाम की लडक़ी का किरदार निभाया है, जो सुसाइड कर लेती है।
यह भी पढ़ें : अंग्रजों की देन है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा