
मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाडले बेटे व सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल इन दिनों अपनी पेरेंटिंग लाइफ काफी इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में बेटी त्विषा के पिता बने आदित्य नारायण ने अब अपने फैंस को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है।
आदित्य नारायण ने हाल ही बेटी त्विषा का एक फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उन्होंने लाडली की एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। साथ में कैप्शन में लिखा है, ‘कल (24 मई) को बेटी 3 महीने की हो जाएगी। मिलिए हमारी प्यारी एंजल त्विषा नारायण झा से।’