प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित प्रशासनिक विभागों ने मौके पर निस्तारण की आमजन की समस्या

आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी कार्यक्रम प्रशासन गांवो के संग अभियान का झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सांगरिया में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में प्रधान सीता कुमारी भील, तहसीलदार रामनिवास मीणा, नायब तहसीलदार राहुल कुमार, विकास अधिकारी हनुमान मीणा , सरपंच भगवत कुंवर सरपंच प्रतिनिधि भारत सिंह , ग्राम विकास अधिकारी राहुल गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक , समेत 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कहा कि आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर उन्हें राहत देना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। शिविरों में आने वाले हर फरियादी की समस्या को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरी संवेदनशीलता से सुनी गई और उन्हें तत्काल सहत करवाई ।

ग्राम विकास अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया की ग्राम पंचायत संगरिया ने 62 लोगों के जॉब कार्ड, 102 लोगों के नवीन पट्टे जारी किए , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 4जारी किए, खेल मैदान की 3 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया अपना खेत अपना आवेदन प्राप्त प्राप्त किए गए

यह भी पढ़ें-परिवहन मंत्री ने किया समाधान संस्थान के नगर मित्र के बैनर का लोकार्पण