
बालावला में होली मिलन समारोह का अवसर था और मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद पहली बार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुले मंच से इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी। होली मिलन समारोह के दौरान कहा कि मैं राजनीति की कोठरी से साफ-सुथरा निकला।
मैं नहीं जानता कि मुझे सीएम पद से क्यों हटाया गया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभिमन्यु का उदाहरण देते हुए उनके साथ हुए छल का जिक्र किया।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा जब अभिमन्यु को कौरवों द्वारा छल से मारा जाता है तो मां द्रौपदी शोक नहीं करती हैं, मां द्रौपदी हाथ खड़े करके बोलती हैं इसका प्रतिकार करो पांडवों। राजनीति में तो ये घटनाएं घटित होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें-पुडुचेरी चुनाव : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया