
हाल में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में खेलने वाले क्रिकेटर इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनसे पहले इस सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले सचिन तेंदुलकर, इरफान के भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ संक्रमित हो चुके हैं। इरफान हाल में इंग्लैंड के साथ हुई वनडे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री भी कर रहे थे।
इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने लक्षण न होने के बावजूद कोरोना का टेस्ट कराया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मैंने खुद को घर पर क्वारैंटाइन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरी अपील है कि वे अपनी जांच करा लें। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेली गई थी। इस दौरान 16 मार्च को ड्रेसिंग रूम में इंडिया लीजेंड्स के खिलाडय़ों के साथ कप्तान सचिन तेंदुलकर ने केक काटा था। सचिन ने इसी दिन क्रिकेट करियर में 100 शतक पूरे किए थे। इरफान पठान, युवराज, यूसुफ, मोहम्मद कैफ और प्रज्ञान ओझा समेत दूसरे खिलाडिय़ों ने इसी की खुशी मनाई थी।
यह भी पढ़ें-सचिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, होम क्वारैंटाइन हुए