
जयपुर/प्रयागराज। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज के संगम में स्नान किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद उन्होंने देश और प्रदेश की प्रगति व खुशहाली की कामना की। पायलट ने इस पवित्र अवसर को श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बताते हुए ट्वीट कर अपनी भावनाएं साझा की। उन्होंने लिखा, “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।”