
अजमेर। अजमेर मण्डल के अजमेर-मदार स्टेशनों के मध्य मदार होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा के रेल अवपथन (पटरी से उतरने) के कारण प्रभावित हुई रेल सेवाओं का संचालन अब धीरे धीरे प्रारंभ हो रहा है।
रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे उच्चाधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य युद्धस्तर पर प्रगति पर है एवं अप एवं डाउन दिशा में रेल यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।