
प्रदेश में पटवारी यानी पटवार परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निराशाजनक खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 के प्रस्तावित एग्जाम को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से अब परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह निर्णय आज हुई एक बैठक में लिया। हालांकि परीक्षा क्यों स्थगित की है, इसके पीछे कारण नहीं बताया गया।
जानकारी के मुताबिक, ये एग्जाम जनवरी में होना था। 6 चरण में होने वाले इन एग्जाम को तीन अलग-अलग दिन 10, 17 और 24 जनवरी को आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन अब ये परीक्षा फिलहाल जनवरी में नहीं होगी। आपको बता दें कि पटवारी के 4421 पदों के लिए लगभग 13 लाख आवेदन आए हैं। ये आवेदन दिसंबर 2019 में भरे गए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से परीक्षा स्थगित करने का एक कारण रेलवे भर्ती बोर्ड की NTPC एग्जाम भी माना जा रहा हैं। इस परीक्षा के प्रथम चरण के एग्जाम 13 जनवरी तक होने है, जो ऑनलाइन होंगे।