तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने की कवायद शुरू हो गई है। देहरादून में आज 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस मीटिंग में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इसके लिए केंद्र की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बनाया गया है और वे देहरादून पहुंच चुके हैं।

नए सीएम के लिए भाजपा अब किसी को बाहर से लाने की बजाय विधायकों में से चुनने के पक्ष में है। फिलहाल सतपाल महाराज का पलड़ा सबसे भारी लग रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन उनको विधायकों का समर्थन मिलना मुश्किल लग रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस रेस में दूसरे नंबर पर माना जा रहा है। लेकिन दिक्कत ये भी है कि वे सांसद हैं तो उन्हें भी 6 महीने में चुनाव लडऩा पड़ेगा।

पिछले एक हफ्ते से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड में एक बार फिर मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। तीरथ सिंह रावतके इस्तीफे के पीछे संवैधानिक मजबूरी को वजह बताया जा रहा था। वे अभी राज्य के किसी सदन के सदस्य नहीं थे। यही बात उनके मुख्यमंत्री बने रहने में आड़े आ रही थी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: प्रदेश की राजनीति में नया मोड़, मुख्यमंत्री रावत ने इस्तीफे की पेशकश की