आन्दोलनकारी पूनम छाबड़ा आबकारी आयुक्त से मिलीं

जयपुर। राजस्थान में शराबबंदी को लेकर नयी क्रांति का सूत्रपात करने वाली एवं जस्टिस फॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने शुक्रवार को आबकारी आयुक्त से मुलाकात की और उनको नयी आबकारी नीति को लेकर अपने विचार रखे।

पूनम छाबड़ा शुक्रवार को वित्त भवन में आबकारी आयुक्त जोगाराम से मिलीं। इस अवसर पर ईपीएस हैड प्रद्युम्न सिंह तथा जयपुर के जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी भी उपस्थित थे। पूनम छाबड़ा ने उन्हें आबकारी नीतियों से समाज पर पढऩे वाले विपरीत प्रभाव के संबंध में अवगत करवाया और एक बार फिर इस संबंध में मांग की कि नयी आबकारी नीति की आवश्यकता है और 25 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शराब-बीयर आदि की बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जाये।

इस संबंध में एक आवश्यक कानून बनाया जाये जिसमें कम आयु के बच्चों को शराब बेचने पर रोक लगायी जा सके। अधिकारियों ने उन्हें इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कोरोना टीकाकरण के लिए आमजन से अपील की