राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश

जगुआर फाइटर जेट क्रैश
जगुआर फाइटर जेट क्रैश

ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ हादसा, तकनीकी खराबी के कारण इजेक्ट नहीं कर सके पायलट

चूरू | राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव के पास हुआ, जहां ट्रेनिंग मिशन पर निकला यह लड़ाकू विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 जगुआर फाइटर जेट क्रैश
जगुआर फाइटर जेट क्रैश

सेना सूत्रों के अनुसार यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरा था और ट्रेनिंग मिशन पर था। विमान में दो सीटें थीं, और इस दुर्घटना में पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं और इलाके को घेर लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह स्थिति

घटना के चश्मदीदों के अनुसार, “आसमान में तेज गड़गड़ाहट और फिर जोरदार धमाका हुआ। देखते ही देखते विमान जलता हुआ नीचे गिरा।” मलबे के आसपास क्षत-विक्षत शव के टुकड़े और विमान के हिस्से फैले हुए मिले।

तकनीकी खराबी बनी हादसे का कारण?

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते पायलट आपातकालीन इजेक्शन नहीं कर सके। इससे हादसे में दोनों की जान चली गई।

जगुआर विमानों पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि पिछले 5 महीनों में यह तीसरा मौका है जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है। इससे विमान की तकनीकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

शहीदों को दी जा रही श्रद्धांजलि

वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने शहीद पायलट और को-पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी पहचान और परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में पहली बार प्रीमियम हाई स्ट्रीट शॉपिंग मॉल