
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को जयपुर से अयोध्या के लिए 1 फऱवरी से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी, जो आज पूरी हो गई है।

मुख्यमंत्री के प्रयासों स नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमतिके बाद 1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो गई है। जयपुर से विशेष रूप से स्पाइस जेट की फ़्लाइट एस जी3421 सुबह 7.30बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी । सप्ताह में 4 दिन यह हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। यह फ्लाइट सुबह 9.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया।
यह भी पढ़ें : जोधपुर पहुंचने पर शेखावत का जोरदार स्वागत, ईआरसीपी के लिए जताया आभार