
विमानन कंपनियां फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्लाइट्स का संचालन नहीं कर रही हैं क्योंकि सरकार ने सभी घरेलू ओर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा रखी है।
इसी बीच एयरलाइंस कंपनियों के बीच ऐसा वार्तालाप हुआ जिससे सोशल मीडिया यूजर्स भी मजे लेेने लगे।
दरअसल इसकी शुरुआत विमानन कंपनी इंडिगो के ट्वीट के साथ हुई थी जिसमें उसने लिखा था, एयर विस्तारा, हमने सुना है कि इन दिनों ऊंचे नहीं उड़ रहे।
विमानन कंपनियां फ्लाइट्स का संचालन नहीं कर रही हैं
इसके जवाब में विस्तार ने लिखा, ‘‘ नहीं, इंडिगो इन दिनों जमीन पर रहना सबसे बढिय़ा बात है। जब विस्तार ने गो एयर को इसमें शामिल करते हुए सवाल किया तो उसका जवाब था कि घर पर रहने से सुरक्षित महसूस होता है।
इस बातचीत में एयर एशिया इंडिया उतर आई और उसने गो एयर की हां में हां मिलाई, साथ ही स्पाइस जेट को टैग कर उसकी प्रतिक्रिया मांगी।
इस पर स्पाइस जेट ने कहा, ‘‘यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे रंग की तरह हमारे विचार भी मिलते हैं।
स्पाइस जेट ने दिल्ली एयरपोर्ट को टैग करते हुए लिखा, ‘‘पक्षी पिंजरे से कुछ वक्त से नहीं निकला लेकिन हमें खुशी है कि आज हम एक सुरक्षित कल बना रहे हैं। हैं ना दिल्ली एयरपोर्ट
शुरुआत विमानन कंपनी इंडिगो के ट्वीट के साथ हुई
इस पर दिल्ली हवाईअड्डे ने चारों एयरलाइनों को टैग करते हुए जवाब दिया। ‘‘भारत का आसमान आपके रंगों से जल्द रंगीन होगा लेकिन फिलहाल हमें मुस्कुराने की वजह देने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें-हैरान कर देंगी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की खूबियां
आसमान में साथ और जमीन पर भी साथ। लॉकडाउन के कारण व्यावसायिक उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए निलंबित हैं।
इसके बाद विस्तारा ने लिखा, ‘‘फिलहाल तो हम लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, हैं ना इंडिगो।