इस दिवाली सीज़न में एयरलाइन से सफर करना हुआ सस्ता

airline
airline

नई दिल्ली।  दिवाली का त्योहार आ गया है। दिवाली के इस मौके पर एयरलाइन टिकटों की औसत कीमत एक साल की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक गिर चुकी है। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस दिवाली के सीजन में एयरलाइन टिकटों की औसत कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 20-25% की गिरावट देखने को मिल रही है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इक्सिगो के विश्लेषण का हवाला दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण यात्री-वहन क्षमता में वृद्धि होना माना गया है। वहीं हाल ही में तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण भी टिकट की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह 30 दिन की APD (अग्रिम खरीद तिथि) के आधार पर एकतरफा औसत किराया है, जिसकी समयावधि इस वर्ष 10-16 नवंबर है। सबसे ज़्यादा गिरावट बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट के लिए 38% दर्ज की गई है। पिछले साल इसकी कीमत ₹10,195 थी, लेकिन इस साल यह सिर्फ़ ₹6,319 रह गई है। इसके बाद चेन्नई-कोलकाता का स्थान आता है, जहां किराया पिछले वर्ष के ₹8,725 से 36% घटकर ₹5,604 रह गया।