अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी का मिला तड़का

'सन ऑफ सरदार 2'

मुंबई। अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘जस्सी रंधावा’ के अवतार में धमाका करने को तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी ठाठ का पूरा तड़का देखने को मिला है।

2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय की कॉमिक टाइमिंग और एक्शन की खूब सराहना हुई थी। अब सीक्वल में वे पहले से भी ज्यादा एनर्जेटिक और मनोरंजक अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में न केवल हास्य का भरपूर dose है, बल्कि तेज-तर्रार एक्शन सीन्स भी दर्शकों को लुभाएंगे।

'सन ऑफ सरदार 2'
‘सन ऑफ सरदार 2’

इस बार फिल्म में मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे, जिन्होंने ट्रेलर में अपनी झलक से दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।

अजय देवगन हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी कर चुके हैं। ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ उनके प्रशंसकों के लिए एक और बड़ी सौगात मानी जा रही है।

फिल्म रिलीज़ की तारीख: अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि यह फिल्म थिएटर्स में कब रिलीज होगी और क्या यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी।

यह भी पढ़े :फेलिसिटी थिएटर प्रस्तुत करता है मैग्नम ओपस “हमारे राम”, 19 और 20 जुलाई को बिड़ला ऑडिटोरियम में