
एक्टर अक्षय कुमार पिछले महीने 17 जून को कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे। अपने इस दौरे के दौरान अक्षय ने कश्मीर के नीरू गांव में एक स्कूल को जर्जर हालत में देखा था और इसके पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान किए थे।
अब हाल ही में बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि स्कूल के लिए 27 जुलाई को आधारशिला रख दी गई है। इस स्कूल का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है।
आधारशिला की फोटोज शेयर कर बीएसएफ ने लिखा, डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार के साथ बीडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्षा अनु अस्थाना और स्ष्ठत्र वेस्टर्न कमांड बीएसएफ सुरेंद्र पंवार की उपस्थिति में आज कश्मिर में हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू की वर्चुअली आधारशिला रखी। जय हिंद।

अक्षय कुमार ने बीएसएफ से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर लिखा था, आज सीमाओं की रखवाली करने वाले बीएसएफ इंडिया के बहादुरों के साथ एक यादगार दिन बिताया। यहां आना हमेशा एक विनम्र अनुभव होता है…असली नायकों से मिलकर मेरे दिल में उनके लिए सम्मान भर जाता है।