
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग की तैयारी में जुटे हुए हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म का शूटिंग का वीडियो वायरल हो रही हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों आगरा में चल रही है।
जहां से अक्षय कुमार ने शूटिंग के दौरान का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार मुगल शासक के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में गुलाब का फूल है और वह खुशी से डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-वाह ताज! इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय के फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।