जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेेरेव ने मातियो बैरेतिनी को हराकर मैड्रिड ओपन 2021 अपने नाम किया

वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने वल्र्ड नंबर-9 मातियो बैरेतिनी को हराकर मैड्रिड ओपन 2021 अपने नाम किया। फाइनल में ज्वेरेव ने 6-7(8), 6-4, 6-3 से जीत हासिल की।

पहला सेट टाई ब्रेकर में हारने के बाद उन्होंने वापसी की और अगले दोनों सेट में जीत हासिल की। यह ज्वेरेव का दूसरा मैड्रिड ओपन खिताब है। वहीं, कुल मिलाकर यह उनका चौथा एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है।

5वीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव पहले टाई ब्रेकर में 7-6 से आगे थे, लेकिन वे सेट पॉइंट नहीं जीत सके। इसके बाद बैरेतिनी ने सेट पॉइंट और पहले सेट दोनों अपने नाम किया। अगले दोनों सेट में 3 सर्विस ब्रेक अपने नाम कर मैच भी जीत लिया।

ज्वेरेव ने अपने ट्रॉफी तक के सफर में 3 टॉप-10 स्टार को हराया। इससे पहले उन्होंने वल्र्ड नंबर-3 और 5 बार के मैड्रिड ओपन चैम्पियन राफेल नडाल और 2 बार के रनर-अप डोमिनिक थिएम को हराया था।

यह भी पढ़ें-भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरा करेगी, टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी

Advertisement