
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। इन दोनों ही तस्वीरों में आलिया बहुत ही क्यूट लग रही हैं। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को पसंद करने के साथ-साथ इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने बहुत छोटी उम्र में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है और अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई है।
आलिया अपने अभिनय के साथ-साथ अक्सर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती है। कोरोना से उबरने के बाद आलिया इस महामारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रही हैं।
वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ा’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।