
पिड़ावा क्षेत्र के ग्राम बाकीपुरा मैं 8 अक्टूबर को ग्राम निवासी पूजा मेहर की हत्या के संबंध में अखिल भारतीय मेहर समाज झालावाड़ द्वारा उपखंड अधिकारी पिडावा को ज्ञापन सौंपा गया।
पिड़ावा थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की बात रखी एवं साथ ही परिवार जनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की ज्ञापन में फांसी की मांग के साथ ही परिवार की गरीब स्थिति देखते हुए आर्थिक सहायता एवं परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात भी रखी।
इसी दौरान मेहर समाज युवा संगठन झालावाड़ के जिला अध्यक्ष बलराज जयपुरी,मुकेश मेहर जिला मंत्री किसान संघ, अखिलेश मैहर जिला अध्यक्ष मानव अधिकार,अनिल मैहर जिला प्रभारी, विक्रम दसोरिया, मांगीलाल, महेश , राधेश्याम रायपुर, द्वारका पिडावा, लाल सिंह पगारिया, अभिषेक झालावाड़, मोतीलाल पाटन, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े-विभोर लोढ़ा जेसीआई कोटा की कार्यकारिणी-2022 के निर्विरोध अध्यक्ष बने