जल्दी से जल्दी तैयार हो सभी ऑक्सीजन प्लांट : वर्मा

जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने गुरुवार को स्वास्थ्य तथा एनआरएचएम अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट कार्यों की समीक्षा की और उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एक-एक प्लांट पर चर्चा करते हुए कहा कि प्लांट का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एनआरएचएम अभियंता इन कार्यों की सघन मॉनीटरिंग करें और देखें कि काम जल्दी से जल्दी पूरे हों। उन्होंने कहा कि यदि कोई फर्म समय पर काम नहीं कर रही है तो उस पर कार्यवाही करें। काम की गुणवत्ता एवं उपयोगिता के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जाए। सभी कार्य ड्राइंग डिजायन के अनुसार ही किए जाएं।

उन्होंने शुक्रवार को प्रत्येक कार्य की प्रगति एवं कार्य पूर्ण करने की संभावना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एनआरएचएम अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों की भवनों के समुचित रखरखाव व मरम्मत आदि को लेकर भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इस दौरान बीदासर, कानूता, छापर, सरदारशहर, सालासर, रतननगर, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-श्मशान घाट का हाल बुरा, बारिश में अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी