सर्वदलीय बैठक इस बार नहीं होगी

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले संसदीय कार्य मंत्री की ओर से बुलाई जाने वाली सर्वदलीय बैठक इस बार नहीं होगी। कोरोना महामारी के कारण इस बार सर्वदलीय बैठक नहीं आयोजित की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजऱ संसदीय कार्य मंत्री संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं करेंगे।

17वीं लोक सभा का चौथा सत्र 14 सितम्बर यानि आज से आरंभ होगा और 01 अक्टूबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल अठारह बैठकें होंगी। सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण कई बदलाव किए गए हैं।

सर्वदलीय बैठक कोरोना के चलते नहीं करने का लिया फैसला

सरकार हर रोज सदन की कार्यवाही के दौरान 160 अतारांकित प्रश्नों के लिखित उत्तर देगी और मौखिक सवाल नहीं पूछे जा सकेंगे। लोकसभा सचिवालय ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार हर रोज 160 सवाल और सप्ताह भर में 1120 सवालों के लिखित उत्तर देगी।