शिरड़ी साईं के दर्शन मात्र से ही सारे कष्ठ हो जाते हैं दूर

शिरडी साईं बाबा के दरबार में हजारों सवाली अपनी मुरादें लेकर जाते हैं। मान्यता है कि भक्तों को उनके दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साईं बाबा ने अपने जीवन काल में सदा लोगों की भलाई के लिए काम किया। भले ही उन्होंने फकीरी का जीवन जिया हो, लेकिन उन्होंने अपने आशीर्वाद से लोगों के जीवन का कल्याण किया। इसलिए आप भी साईं बाबा के मंदिर में एक बार जरूर जाएं। उनके चमत्कार की कई कहानियां सुनने को मिलेंगी उनमें कुछ कहानियों का जिक्र यहां किया जा रहा है।

 

जब तेल की जगह पानी से जल उठे दीये
साईं बाबा रोजाना फकीरी की हालत में लोगों से भीख मांगा करते थे। ईश्वर के समक्ष दीया जलाने के लिए वे लोगों से तेल मांगते थे। एक दिन उन्हें किसी से तेल मिल न सका। तो उन्होंने दीयों में पानी भरा और जैसी ही उसमें आग लगाई तो दीये जल उठे। जब ये बात लोगों को पता चली तो वे बाबा के इस चमत्कार को देखकर हैरान हो गए। जिन लोगों ने उन्हें तेल देने से मना किया था वे बाबा के चरणों में नतमस्तक हो गए।