एलन इंटेलीब्रेन स्कूल प्लस इनोवेशन बच्चों की शिक्षा को देगा नए आयाम

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के आईक्यू व ब्रेन डवलपमेंट में होगा सहायक

कोटा। विद्यार्थियों के लिए सदैव कुछ नया व बेहतर करने के उद्देश्य से प्रयासरत एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट इस बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए नवाचार के साथ आगे आया है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई नई एजुकेशन पॉलिसी के आधार पर एलन इंटेलीब्रेन प्रोग्राम के तहत स्कूल प्लस वर्कबुक शुरू किया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां न केवल बच्चे का स्क्रीन टाइम कम होगा, आईक्यू बढ़ेगा वरन ब्रेन डवलपमेंट के लिए भी श्रेष्ठ साबित होगा।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रसीडेंट अमित गुप्ता ने बताया कि हर अभिभावक अपने बच्चों को श्रेष्ठ देना चाहता है। इसके लिए कई माध्यमों का उपयोग भी किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा देश में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू कर दी गई है, ऐसे में नई शिक्षा नीति के आधार पर हम चाहते हैं कि एक सामान्य छात्र को कैसे असाधारण प्रतिभा के रूप में निखारा जाए, कैसे उसकी पहचान स्थापित की जाए। इसके लिए स्कूल प्लस प्रोग्राम लांच किया गया है।

अमित गुप्ता ने बताया कि नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार स्कूल प्लस प्रोग्राम में एक्सपेरीमेंटल और एक्सपीरियंस लर्निंग के फार्मेट के आधार पर स्कूल प्लस की साइंस, मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश तथा जनरल नॉलेज की वर्कबुक्स तैयार की गई है, जो कि बच्चों को पढ़ाई के लिए आकर्षित करेगी तथा बच्चों को नया और लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी। यही नहीं इस वर्कबुक के जरिए स्टूडेंट सीखने की गति बढ़ा सकेगा, एक्यूरेसी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वर्कबुक का अध्ययन बच्चों को ओलम्पियाड जैसी परीक्षाओं के लिए स्वत: ही तैयार कर देगा।

अमित गुप्ता ने बताया कि जब बच्चे किताबों के अभाव में लगातार मोबाइल या कम्प्यूटर पर पढ़ते हैं तो हर अभिभावक बच्चों को अन्य विकल्प देने के बारे में सोचता है। यह प्रोग्राम वैश्विक स्तर पर बच्चों के मानसिक विकास और आईक्यू बढ़ाने के लिए हुए अध्ययन और प्रयास करने वाले विशेषज्ञों को साथ लेकर तैयार किया गया है। स्कूल प्लस प्रोग्राम का उद्देश्य ब्रेन डवलपमेंट, आईक्यू बढ़ाने के साथ-साथ स्व आकलन, जीवन के अनुभव और प्रेक्टिस के जरिए बच्चों का विकास करना है।

ऐसे जुड़े एलन स्कूल प्लस से –

एलन स्कूल प्लस से जुडऩे तथा इसकी वर्कबुक घर बैठे प्राप्त करने के लिए आपको वेबसाइट 222.ड्डद्यद्यद्गठ्ठह्यद्मशशद्यश्चद्यह्वह्य.ष्शद्व पर ऑर्डर करना होगा। यहां बच्चे की उम्र के अनुसार ग्रेड 1 से 5 तक बच्चों के लिए वर्कबुक उपलब्ध हैं, जिसे उम्र के अनुसार ऑर्डर किया जा सकता है।

एलन – एक परिचय

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है। स्थापना के 32 वर्षां में अब तक 18 लाख स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दे चुका है। देश के 12 राज्यों में 25 स्टडी सेंटर्स, 100 से अधिक कैम्पस और 1800 से अधिक क्लासरूम के साथ लगातार नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। एलन परिवार में 10 हजार से अधिक सदस्य कार्यरत हैं। इन उपलब्धियों के साथ अब छोटे बच्चों के मानसिक विकास और उन्हें बेहतर शिक्षण देने के लिए एलन इंटेलीब्रेन टीम द्वारा स्कूल प्लस प्रोग्राम जारी किया गया है।