एलन के 1148 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर 14 स्टूडेंट्स स्टेट टॉपर्स रहे

  • जेईई-मेन-मार्च-2021 का परिणाम
  • एलन की काव्या चौपड़ा व मृदुल ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए
  • 4 स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल

एनटीए द्वारा जारी जेईई-मेन मार्च परीक्षा के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स ने एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। एलन की छात्रा काव्या चौपड़ा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं।

जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है। काव्या ने दिल्ली स्टेट भी टॉप किया है। इसके साथ ही एलन के छात्र मृदुल अग्रवाल ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ-साथ 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है। वहीं छात्र जैनिथ मल्होत्रा व रोहित कुमार ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

इसके साथ ही एलन के 14 स्टूडेंट्स स्टेट टॉपर्स रहे हैं। 12 स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग के स्टूडेंट्स है तथा 2 दूरस्थ शिक्षा से शामिल हैं। इसमें आसाम में देबराज डे, छत्तीसगढ़ में रिषभ सिंह, दादर नागर हवेली में श्रिया तिवारी, दिल्ली में काव्या चौपड़ा, गुजरात में तनय विनीत तायल, हिमाचल प्रदेश में तानिश, केरला में श्रीहरि, मध्यप्रदेश में अंतरिक्ष गुप्ता, ओडिशा में देबाशीष पाण्डा, पुड्डूचेरी में मोहित गंगवार, राजस्थान में जैनिथ मल्होत्रा, रोहित कुमार, मृदुल अग्रवाल तथा उत्तराखंड से हार्दिक गर्ग शामिल है। इसमें हार्दिग गर्ग, श्रीहरि सी दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसके साथ ही एससी टॉपर्स में क्लासरूम स्टूडेंट सुमित कुमार ने राजस्थान टॉप किया है। एसटी वर्ग में क्लासरूम स्टूडेंट श्रीयांक तातावत ने राजस्थान टॉप किया है।

1148 स्टूडेंट्स के 99 पर्सेन्टाइल से अधिक

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के परिणामों में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसके साथ ही 1148 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है, जिसमें 15 ने 99.99 पर्सेन्टाइल से अधिक, 146 ने 99.9 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। इसके साथ ही 43 स्टूडेंट्स ने मैथ्स में, 8 ने कैमेस्ट्री में तथा 74 स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

एलन की काव्या ने रचा इतिहास, जेईई-मेन में पहली बार किसी छात्रा ने प्राप्त किए 300 में से 300 अंक

काव्या चौपड़ा
इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिताः विकास चौपड़ा (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
मांः शिखा चौपड़ा (टीचर)
जेईई मेन मार्च : 300/300 व 100 पर्सेन्टाइल
जन्मतिथिः 6 जनवरी 2004

काव्या चौपड़ा

जेईई मेन में पहली बार 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर इतिहास रचने वाली छात्रा काव्या आईआईटी मुमबई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती है। काव्या पहली छात्रा है जिसने जेईई मेन परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक हासिल किए हैं। मैंने फरवरी अटैम्प्ट में मैंने 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किए थे लेकिन मेरा टारगेट 99.98 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर करने का था, इसलिए मैंने जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट दिया था। पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था। फिर भी कैमिस्ट्री में कम मार्क्स आए थे। इसके बाद मैंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया। मैंने 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। 11वीं कक्षा में एनएसइए और 9वीं कक्षा से लगातार आरएमओ क्वालिफाइड कर रही हूं। 10वीं कक्षा में आइएनजेएसओ क्वालिफाइड करने के बाद होमी जहांगीर भाभा सेंटर, मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी। आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं। मैं रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं। कोटा जैसा माहौल, बेस्ट पीयर ग्रुप और कम्पीटिशन देश में कहीं नहीं है, इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया। एलन में अनुभवी फैकल्टीज है जो पूरा सपोर्ट करती है। भविष्य में आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद सोफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं। परिवार मूलरूप से दिल्ली में निवास करता है। पिता इंजीनियर हैं तो मेरी भी रूचि इंजीनियरिंग में थी। मैथ्स और फिजिक्स पसंद है इसलिए जेईई में जाना तय किया।

एलन के सपोर्ट से लॉकडाउन में भी मिला फायदा

  • मृदुल अग्रवाल
  • इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
  • जेईई-मेन फरवरी- 300 में से 300 व 100 पर्सेन्टाइल
  • जन्मतिथि – 31 जुलाई 2003
  • कक्षा 10 में 98.2 प्रतिशत
मृदुल अग्रवाल

300 में से 300 स्कोर व 100 पर्सेन्टाइल स्कोर करने वाले मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई-मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किया है। फरवरी में परफेक्ट स्कोर करने से बचे मृदुल ने इस परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक भी प्राप्त किए। समय का सदुपयोग करने की कोशिश करने वाले मृदुल अग्रवाल ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से एलन में पढ़ रहा हूं। 100 पर्सेन्टाइल को लेकर कोशिश की थी, जो सफल रही। मैं रोजाना का टारगेट लेकर पढ़ाई करता हूं और उस दिन वो टॉपिक खत्म करके ही सोता हूं, सुबह की भी तैयारी रहती है कि अगले दिन क्या पढ़ाई करनी है। रोजाना 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी हो जाती है। लॉकडाउन के चलते पिछले दिनों मुझे लाभ हुआ। घर बैठकर ही पढ़ाई की, ऑनलाइन से बहुत लाभ हुआ। इसके साथ ही एलन से ऑनलाइन पढ़ाई में अन्य स्टूडेंट्स का साथ मिला तो डाउट इंटरेक्शन और बढ़ गया। अब जेईई-एडवांस्ड का टारगेट है और आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं। पापा प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं। वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी हैं। मुझे पूरे साल मां और टीचर्स ने पढ़ाई के लिए खूब मोटिवेट किया। मूवीज देखना अच्छा लगता है। कक्षा 10 में सीबीएसई बोर्ड में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता हूं। परिवार मूलतः जयपुर निवासी है।

कोटा में बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता हैः जेनिथ मल्होत्रा

  • इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
  • जेनिथ मल्होत्रा, श्रीगंगानगर
  • पिताः राकेश मल्होत्रा (एलआईसी अधिकारी)
  • मांः शालू अरोड़ा (प्रिंसीपल, गर्वन्मेंट स्कूल)
  • जेईई मेन मार्चः 100 पर्सेन्टाइल
  • जन्मतिथि : 7 सितंबर 2003
जेनिथ मल्होत्रा

राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी हूं और पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा से जेईई की तैयारी कर रहा हूं। लॉकडाउन के समय घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की थी। इस वर्ष ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर कोटा आया था। कोटा के कोचिंग संस्थानों के रिजल्ट्स काफी अच्छे थे और यह शहर मेरे लिए नजदीक था, इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे लेकिन, एडवांस की मजबूत तैयारी के लिए मैंने मार्च अटैम्प्ट भी देने का निर्णय लिया। 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। प्रतिदिन 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी को देता हूं। रोजाना क्लास में दिए जाने वाला होमवर्क पूरा करता हूं। क्योंकि इससे डाउट्स सामने आते हैं। बिना डाउट्स क्लीयर किए अगले दिन की क्लास में बैठने का कोई मतलब नहीं रहता। टाइम मैनेजमेंट के साथ स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था ताकि तीनों विषयों को बराबर समय दे सकूं। बड़ी बहिन बीटेक करने के बाद डेलॉइट कंपनी में सेवाएं दे रही है। मैं जेईई एडवांस्ड क्रेक करने के बाद आईआईएससी बैंगलुरु में एडमिशन लेना चाहता हूं।

पॉजिटिव रहकर ही आगे बढ़ा : रोहित सिंह

  • इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
  • पिताः बलबीर सिंह, (प्रिंसीपल, गर्वनमेन्ट स्कूल)
  • मांः विमला, (टीचर)
  • जेईई मेन मार्च स्कोरः 100 परसेन्टाइल
  • जन्मतिथिः 13 मार्च 2003

एलन के रोहित सिंह ने जेईई मेन मार्च परीक्षा में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। रोहित पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का स्टूडेंट है। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में रोहित ने 99.98 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। रोहित ने बताया कि किसी भी एग्जाम को क्रेक करने के लिए एक अच्छा और पॉजिटिव माइंडसेट होना जरूरी है। मुझे शुरुआत से टेक्नोलॉजी से लगाव था। इसलिए मैंने आईआईटीयन बनने का निर्णय लिया और जेईई की तैयारी के लिए एलन से अच्छा कोचिंग संस्थान और दूसरा नहीं है। एलन फैकल्टीज के मार्गदर्शन में मैंने जेईई मेन और अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी की। एलन ने हर तरफ से सपोर्ट किया है। लॉकडाउन जैसे कठिन समय में भी एलन ऑनलाइन माध्यम से स्टूडेंट्स से जुड़ा रहा। मैं आईसीएसई 10वीं बोर्ड में 97.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की राजस्थान टॉपर रह चुका हूं। इसके अलावा आईपीएचओ की फर्स्ट स्टेज आईओक्यूपी क्वालिफाइड कर चुका हूं। पिता बलबीर सिंह सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल एवं मां विमला टीचर है। भविष्य में आईआईटी मुम्बई या दिल्ली की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।