दिल्ली- एनसीआर में एलन ने खोले नए सेंटर

Allen

नई दिल्ली। मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अब दिल्ली- एनसीआर में एक साथ 11 स्टडी सेंटर की शुरुआत की है। यहाँ के सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम में आज पहले बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ, जिसमें संस्थान के संस्थापकों में डॉक्टर गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी और डॉक्टर ब्रजेश माहेश्वरी मौजूद रहे।

राजेश माहेश्वरी ओरिएंटेशन से पहले पत्रकारों से कहा कि एलन श्रेष्ठ शिक्षक, श्रेष्ठ साथी छात्र और श्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध करवाएगा ताकि छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों।एलन कोटा की भाँति यहाँ भी छात्रों को संस्कारों से युक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा।